आंध्रप्रदेश सरकार 1000 स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए विदेश भेज रही है. इन स्टूडेंट्स में सिर्फ एससी/एसटी कटेगरी के स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
ये स्टूडेंट्स अंबेडकर ओवरसीज विद्या निधी नामक स्कीम के तहत चयनित स्टूडेंट्स पढ़ाई करने के लिए विदेश भेजे जा रहे हैं. राज्य के सोशल वेलफेयर मिनिस्टर रावेला किशोर बाबू ने कहा, 'सरकार ने स्कीम के नियम को और उदार बनाया है ताकि स्टूडेंट्स को विदेश भेजा जा सके.'
उन्होंने कहा, 'अभी फिलहाल पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को भेजा जा रहा है, हम भविष्य में डिप्लोमा स्टूडेंट्स और अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट को भी विदेश भेजने के बारे में सोच रहे है.' स्कीम के तहत प्रत्येक स्टूडेंट को 10 लाख रुपये हर साल दिए जाते हैं. सरकार इस राशि को और बढ़ाने के बारे में भी विचार कर रही है.