आंध्र प्रदेश सरकार में इंजीनियरिंग और दूसरे प्रोफेशनल कोर्सों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट ईएएमसीईटी अब 10 मई की जगह 8 मई को आयोजित होगा. सरकार ने दूसरे कई एंट्रेस एग्जाम के इसी दिन होने की वजह से यह एग्जाम 8 मई को कराने का फैसला लिया है.
शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो इस बार करीब 2,00,000 से ज्यादा स्टूडेंट इस एग्जाम में हिस्सा ले रहे हैं. ईएएमसीईटी-2015 एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित किया जाएगा.
इस बार यह एग्जाम जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी काकीनाडा आयोजित करा रही है.