scorecardresearch
 

सात बार नाकाम होने के बाद इस महिला ने पार की ये खतरनाक पहाड़ी

जिस चट्टान पर एंजेला ने चढ़ाई की है वह विलानुएवा डेल रोजारियो स्थित ऊंची और आश्चर्यजनक गुफा के पास मौजूद हैं. जिस पर चढ़ाई करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है. पर इस विदेशी महिला ने कर दिखाया....

Advertisement
X
Angela Eiter (FACEBOOK)
Angela Eiter (FACEBOOK)

Advertisement

कहा जाता है लगातार परिश्रम से सभी काम आसान हो जाते हैं. इस कहावत को सच ऑस्ट्रिया की पर्वतारोही एंजेला इटर ने सच किया है,  जिसने लगातार असफल रहने के बाद भी अपने लक्ष्य को हासिल करने की ठान ली. इटर दुनिया की सबसे दुर्गम चट्टानी पहाड़ी पर चढ़ने वाली पहली महिला बन गई हैं. एंजेला से पहले सिर्फ दो पुरुष ने उस चट्टान पर फतह हासिल की थी.

पहले छोड़ा घर फिर मांगी भीख, अब बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर जज

बता दें जिस चट्टान पर एंजेला ने चढ़ाई की है वह स्पेन के प्लांटा डी शिवा नामक पहाड़ी पर है, जो जमीन की तरफ करीब 45 डिग्री कोण पर झुकी हुई है.

स्पेन में यह चट्टान विलानुएवा डेल रोजारियो स्थित ऊंची और आश्चर्यजनक गुफा के पास मौजूद हैं. चूना पत्थर से बनी इस गुफा की चट्टानों के पत्थर एकदम चिकने हैं जिन पर चढ़ाई करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है.

Advertisement

13 साल में पास की 12वीं, 8 भाषाओं में बात करती है जाह्नवी

इस पहाड़ी पर चढ़ने के लिए एंजेला पर पागलपन सवार था कि उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि पूरी सात बार कोशिशें की. लेकिन हर बार हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन अपनी जिद की वजह से उन्होंने इस चट्टान पर चढ़ाई कर जीत हासिल कर ली.

ये शख्स लाखों दृष्टिहीनों को दिखाता है जीने की राह...

कौन हैं एंजेला इटर

वह एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बचपन से ही उनके माता पिता उन्हें पहाड़ों पर चढ़ने की प्रैक्टिस करवाते थे. लेकिन जब वह 18 साल की थी तो उनके दोस्तों ने उन्हें पहाड़ी से नीचे गिरा दिया था. जिसे बाद वह टूट गई. एंजेला इटर कई वैश्विक चढ़ाई की कंपिटीशन जीत चुकी है. साथ ही वह चार बार विश्‍व चैम्पियन भी बन चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement