साऊदी अरब में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड बना हुआ है. यहां महिलाओं की ड्रेस ऐसी होनी चाहिए, जिसमें उनका पूरा शरीर यानी कि सिर से पांव तक ढका हो. यहां तक कि साऊदी अरब में पश्चिमी देशों से आने वाली महिलाएं भी इस नियम का पालन करती हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा को भी साऊदी अरब में सिर पर स्कार्फ बांधे देखा गया. यही नहीं पश्चिमी देशों की कद्दावर नेताओं की फेहरिस्त में
शामिल हिलेरी क्लिंटन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने भी यहां अपने सिर पर स्कार्फ रखा.
...जब डोनाल्ड ट्रंप ने ठुकराई मर्केल की हाथ मिलाने की गुजारिश
दरअसल, एंजेला मर्केल दुनिया की उन कुछ नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने अपने देश में बुर्का प्रतिबंधित कर दिया है. एंजेला मर्केल के अनुसार बुर्का पहनना या सिर से पांव तक ढके रहने का रिवाज उनके जर्मन संस्कृति में नहीं है, इसलिए वो अपनी संस्कृति के विरुद्ध नहीं जा सकतीं.
जर्मनी में बुर्का बैन करने के बाद पहली बार सऊदी पहुंची मर्केल, नहीं ढका सिर
अपने देश में बुर्के पर पाबंदी लगाने के दौरान मर्केल ने कहा था कि यह उनके देश में बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, और जहां भी संभव हो सके, वहां पर इस पर बैन लगना चाहिए. ऐसे में एंजेला का सिर पर स्कार्फ रखना उनके अपने ही फैसले पर सवालिया निशान उठा सकता था.
एंजेला मर्केल का यह कदम दुनियाभर के उन देशों के लिए सबक है, जाे महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर उनके अस्तित्व पर ही सवालिया निशान उठाते हैं. भीड़ से अलग चलने वाली मर्केल नारी सशक्तिकरण में पूर्ण यकीन रखती हैं और ये मानती हैं कि महिलाओं को अपनी शर्तों पर जीने का अधिकार है.
एंजेला मर्केल उन शर्णार्थियों के लिए मदद मांगने साऊदी अरब पहुंची थीं, जो हाल ही में सीरिया, इराक, लीबिया, अफगानिस्तान आदि से यूरोप पहुंचे हैं.