scorecardresearch
 

शिखर के करीब रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी

रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की फेहरिस्त में पांचवे पायदान पर हैं. वे खुद को भारत के सबसे बड़े निजी रक्षा निर्माता के तौर पर स्थापित कर रहे हैं.

Advertisement
X
अनिल अंबानी
अनिल अंबानी

रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की फेहरिस्त में पांचवे पायदान पर हैं. वे खुद को भारत के सबसे बड़े निजी रक्षा निर्माता के तौर पर स्थापित कर रहे हैं.

क्योंकि
56,000 करोड़ रु. के रिलायंस समूह के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं और उनके प्रिय “स्वच्छ भारत” तथा “मेक इन इंडिया” सरीखे कार्यक्रमों के लिए तेजी से आगे आए थे.

क्योंकि परमाणु पोतों के निर्माण के लिए आंध्र प्रदेश के समुद्रतट पर एक नया जहाज कारखाना लगाकर और भारतीय नौसेना के लिए चार जहाज बनाने के लिए रूसी यूनाइटेड शिपबिल्डिंग के साथ करार पर दस्तखत करके अपने को भारत के सबसे बड़े निजी रक्षा निर्माता के तौर पर स्थापित कर रहे हैं, भारत की पहली रक्षा स्मार्ट सिटी की स्थापना की योजना के साथ पीपावाव डिफेंस ऐंड ऑफशोर इंजीनियरिंग का अधिग्रहण कर रहे हैं.

क्योंकि उन्होंने इंडोनेशिया की तीन कोयला खदानों की बिक्री का इंतजाम करके, टेलीकॉम टावरों को टीपीजी और टिलमैन को बेचने का समझौता करके और अपना सीमेंट कारोबार बिड़ला कॉर्प को बेचकर कंपनी के कर्जों में 4,800 करोड़ रु. की कटौती की है.

लाइट्स, कैमरा, ऐक्शन स्टीवन स्पीलबर्ग और ई-बे के पूर्व अध्यक्ष जेफ स्कॉल के साथ मिलकर वे एक नई फिल्म, टीवी और डिजिटल कंटेट कंपनी अंबलिन पार्टनर्स बना रहे हैं.

मीलों की दौड़ मैराथन धावक तो वे हैं ही, अब स्पिन बाइकिंग और तैराकी में हाथ आजमाकर तिहरे एथलीट के तौर पर प्रशिक्षण ले रहे हैं.
करीबी सहयोगी रिलायंस समूह के एमडी अमिताभ झुनझुनवाला जो नई कारोबारी पहलों को शुरू करने और ग्रुप के  लिए पैसा जुटाने जैसे अहम काम करते हैं, वे अनिल के सबसे बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी का रिलायंस कैपिटल में मार्गदर्शन भी कर रहे हैं.

जीवन संगिनी के सरोकार उनकी पत्नी टीना अंबानी पूर्व अभिनेत्री हैं और मुंबई में 750 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल ऐंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, हार्मनी फाउंडेशन और हार्मनी नाम की पत्रिका चलाती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement