scorecardresearch
 

DU के हिंदी प्रश्न पत्र में गड़बड़ी: 5 दिसंबर को फिर परीक्षा

बी. कॉम परीक्षा के सवालों को लेकर हुई गड़बड़ी के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में हिंदी के प्रश्नपत्र को लेकर भी अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है और यूनिवर्सिटी को हिंदी की परीक्षा को पांच दिसंबर के लिए टालना पड़ा.

Advertisement
X
Studnets
Studnets

बी. कॉम परीक्षा के सवालों को लेकर हुई गड़बड़ी के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में हिंदी के प्रश्नपत्र को लेकर भी अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है और यूनिवर्सिटी को हिंदी की परीक्षा को पांच दिसंबर के लिए टालना पड़ा.

Advertisement

अध्यापकों ने बार-बार हो रही इस प्रकार की गलतियों को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की कड़ी आलोचना की है. वैकल्पिक हिंदी कोर्स में ‘गलत प्रश्नपत्र बांटे जाने के कारण छात्रों में रोष ’ की बात को स्वीकार करते हुए डीयू के हिंदी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर हरि मोहन शर्मा ने कहा, ‘ये गड़बड़ी कैसे हुई , हम इसकी जांच करेंगे.’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘हम अपनी ओर से हुई गलती को स्वीकार करते हैं और परीक्षा पांच दिसंबर के लिए नए सिरे से निर्धारित की गई है.’ करीब 700 अंडर ग्रेज्युएट छात्र ‘आधुनिक कविता’ पर हिंदी विषय की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए थे.

उन्होंने बताया, ‘छात्रों ने शिकायत की थी कि प्रश्न सिलेबस में से नहीं बल्कि रद्द किए जा चुके चार साल के अंडर ग्रेज्युएट कार्यक्रम : एफवाईयूपी : से आए हैं. इसके बाद सूचना यूनिवर्सिटी के एग्जाम डिपार्टमेंट को भेजी गई जिसने परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया.’ शर्मा ने बताया, ‘हम हर सेमेस्टर के लिए करीब 150 प्रश्नपत्र तैयार करते हैं और अध्यापकों की समिति द्वारा उनकी सावधानीपूर्वक जांच की जाती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी गड़बड़ी हुई .’ पिछले सप्ताह , बी काम ( आनर्स ) के वित्तीय प्रबंधन पेपर की परीक्षा में पिछले वर्ष स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के लिए सैट किया गया प्रश्नपत्र आ गया था.

Advertisement
Advertisement