फिल्म और टेलीवीजिन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन नियुक्त हुए बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने बिना आधिकारिक घोषणा के संस्थान का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने इस विजिट के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं दी थी. एफटीआईआई ने कैंपस में जाकर छात्रों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर बातचीत की.
उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने आज छात्रों के साथ पहली एक्टिंग क्लास भी ली. खेर ने एफटीआईआई जाने से पहले किसी को नहीं बताया था, लेकिन उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लाइव किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं उस संस्थान में जा रहा हूं जहां मैंने 1978 में पढ़ाई की थी, जो कि मैरे लिए एक्टर बनने की नींव थी.
उन्होंने कहा था कि मैंने किसी को बताया नहीं कि मैं जा रहा हूं, क्योंकि मैं एक बार फिर एक विद्यार्थी की तरह जाना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने अपने फिल्मी करियर की बात करते हुए एफटीआईआई की तारीफ की और लगातार लाइव किया. साथ ही उन्होंने कैमरे में गार्ड, स्टूडेंट्स सभी को कैमरे में कैद किया.
Back to the future.:) https://t.co/LEDkIBUKLL
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 16, 2017
बता दें संस्थान के छात्रों की एसोसिएशन ने पुणे के प्रतिष्ठित संस्थान के नौ प्रमुख मुद्दों पर दिग्गज अभिनेता का ध्यान आकर्षित किया था. छात्र संघ ने एक खुले पत्र में कहा था, 'प्रिय महोदय, जब आप बधाई संदेश स्वीकार करने में व्यस्त होंगे, हम इस प्रतिष्ठित संस्थान के मुद्दों पर आपका ध्यान दिलाना चाहेंगे. इसके अलावा, हम कुछ मुद्दों पर आपका रुख जानने को उत्सुक हैं.