दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की गर्ल्स के लिए उनके कॉलेज ऐप में स्टूडेंट्स के लिए फोटोकॉपी सर्विस और कैंटीन को भी जोड़ दिया है.
स्टूडेंट्स को अब जरूरी किताबों और चैप्टर्स की फोटोकॉपी करनी होगी, तो वे शॉप पर नहीं बल्कि मोबाइल ऐप पर ऑर्डर देंगी. साथ ही इस ऐप में जल्द ही एक पैनिक बटन होगा, जिसकी मदद से जरूरत पड़ने पर उसे फौरन मदद मिल सकेगी.
जुलाई में लॉन्च हुई कॉलेज के ऐप से अब तक टाइम टेबल, नोटिस, एकेडमिक इंफर्मेशन स्टूडेंट्स को मिलती है. अब इस ऐप की मदद से फोटोकॉपी करने के लिए ऑर्डर भी दिए जा सकेंगे. साथ ही ऐप से ही कैंटीन से खाना भी ऑर्डर किया जा सकेगा. इसके जरिए ही स्टूडेंट्स पेमेंट भी दे सकेंगे.
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्युषा वत्सला ने बताया कि यह टेक्नॉलजी का दौर है. इसलिए हमने अपनी स्टूडेंट्स को ऐप से इनकी सभी जरुरतों को जोड़ने के बारे में सोचा है. कॉलेज में करीब 4,500 स्टूडेंट्स हैं और ऐप को रिस्पॉन्स बढ़िया मिल रहा है.
कॉलेज गर्ल्स की सेफ्टी को देखते हुए जल्द ही पैनिक बटन भी इस ऐप में जोड़ने जा रहे हैं.बटन से हर स्टूडेंट को फायर फाइटर, पुलिस और चार फ्रेंड्स से जोड़ा जाएगा. जरुरत पड़ने पर वह बटन बताकर सभी को अलर्ट कर सकेगी. हाल ही में शुरू हुई फोटोकॉपी सर्विस से स्टूडेंट्स का वक्त बचेगा. स्टूडेंट्स फोटोकॉपी का पेमेंट भी दे सकेंगे, यहां तक कि शॉप की भीड़ की जानकारी भी उसे ऐप से ही मिल जाएगी.