scorecardresearch
 

आपके लिए टाइपिंग आसान बनाएंगे ये ऐप

नोट्स लिखते समय टाइपिंग के दौरान होने वाली परेशानियों से अब आपको ऐप्स बचाएंगे. जानिए कुछ ऐसे ही राइटिंग ऐप्स के बारे में...

Advertisement
X

नोट्स लिखते समय टाइपिंग के दौरान होने वाली परेशानियों से अब आपको ऐप्स बचाएंगे. जानिए कुछ ऐसे ही राइटिंग ऐप्सके बारे में...

Advertisement

Da4 One
इसके जरिए कंटेंट राइटिंग काफी आसान हो जाती है. अगर आप चाहें तो अपनी राइटिंग के साथ पिक्चर व अन्य दूसरे एलिमेंट्स भी एड कर सकते हैं.  इसमें शेयर करने का ऑप्शन भी दिया गया है.

Omm Writer
राइटिंग के लिए यह बेहतरीन ऐप है. यह ऐप विंडोज, मैक और आइपैड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

FocusWriter
आप फोकस राइटर ऐप की मदद से बिना किसी परेशानी के फुल-स्क्रीन पर टाइपिंग कर सकते हैं. यह ऐप लाइनक्स, विंडोज, मैक ओएस एक्स आदि के लिए उपलब्ध है.

B42ord
इस ऐप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि राइटिंग काफी आसान हो जाए. यहां पर कीबोर्ड शॉर्टकट्स, वर्ड काउंटर, लाइव अपडेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

iA Writer
इस ऐप का इस्तेमाल आइपैड और मैक यूजर्स कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से टाइपिंग करना काफी आसान हो जाता है. आइओएस यूजर्स के लिए यहां पर एक अलग कीबोर्ड है, जिसके जरिए पंक्चुएशन और कर्सर का इस्तेमाल काफी आसान हो जाता है.

Advertisement

Scri1ener
यह थोड़ा महंगा ऐप है. सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप किसी अन्य चैप्टर की तरफ मूव करते हैं, तो उससे रिलेटेड डॉक्यूमेंट भी नोट के रूप में उसके साथ मूव कर जाता है, यानी यह आपके सभी रिसर्च और उससे जुड़े इंफॉर्मेशन को एक जगह पर प्लेस कर देता है, जिससे लिखने में काफी आसानी हो सकती है.

Writer
एंड्रॉयड टैबलेट यूजर्स इस ऐप को ट्राइ कर सकते हैं. इसमें स्पेल-चेक का ऑप्शन भी दिया गया है. आप चाहें, तो ऑटो-करेक्ट फीचर एक्टिव कर सकते हैं. यह वर्क-प्लेस के लिए भी काफी यूजफुल एेप है.

Q10
यह राइटिंग के लिए बेहद सिंपल ऐप है. इसका टेक्स्ट एडिटर काफी पावरफुल है. क्यू 10 फुल स्क्रीन मोड में वर्क करता है और आप बिना किसी परेशानी के राइटिंग को एंज्वाय कर सकते हैं. फोकस्ड मैनर में वर्क करने वालों के लिए यह काफी यूजफुल एप है.

Advertisement
Advertisement