दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल की स्थापना साल 1976 में अप्रैल के दिन ही हुई थी.स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनियाक और रोनाल्ड वेन ने पर्सनल कंप्यूटर बनाने के लिए कंपनी की स्थापना की थी.
- 1 अप्रैल 1976 के दिन ही एप्पल ने अपना
पहला पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च किया था.
20,000 बल्ब वाले एफिल टावर को पेंट करने में लगता 60 टन पेंट
- इसके अलावा कंपनी ने कई दूसरे प्रोडक्ट जैसे आईफोन, आईपैड, मैक-मिनी, आई-पॉड, आई-ट्यून्स, स्मार्टवॉच और आईओएस भी लॉन्च किए.
- सितंबर साल 2015 में 233 अरब डॉलर की कमाई
के साथ, वो दुनिया की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी
कंपनी बनी.
- एप्पल कंपनी के बारे में यह जानकर आपको हैरानी होगी कि एप्पल कंपनी में कंप्यूटर के आसपास कोई सिगरेट नहीं पी सकता. उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ता है.
जानिये कौन थी भारतीय सिनेमा की पहली नायिका, जिसके 4 मिनट के किसिंग सीन ने चौंकाया...
- एप्पल में 92000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.
- एप्पल का ना 'Apple' इसलिए रखा गया क्योंकि स्टीव जॉब्स को फलों में एप्पल यानी कि सेब सबसे ज्यादा पसंद था.
- iPhone का कोड नंबर M68 है, जिसे कम ही लोग जानते हैं.
- 'एप्पल' कंपनी में एक कारपेंटर की टीम है जो कर्मचारियों के आसपास दीवार बनाने का काम है. यानी जब भी कोई टीम किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करती है, उनके आसपास कारपेंटर टीम घेरा बना देती है.
एक ऐसी सिंगर जो गाने से ज्यादा अपने स्टाइल से है 'फेमस'
- साल 1983 में 'एप्पल' ने lisa computers लॉन्च किए थे, जो सफल नहीं सके. 'एप्पल' ने इन 2700 कंप्यूटर्स को जला दिए.