बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) ने सिविल सर्विस, बैंकिंग और दूसरी कई तरह की परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए आवेदन जारी किया है. कोचिंग सेंटर का नाम रेजिडेंशियल कोचिंग सेंटर है.
कोचिंग में एडमिशन के लिए सिर्फ एससी, एसटी, महिला और अल्पसंख्यक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक परीक्षा आयोजित होगी. यह प्रवेश परीक्षा लखनऊ, हैदराबाद और दिल्ली में 11 अक्टूबर को आयोजित होंगे. आवेदन फॉर्म यूनिवर्सिटी की कोचिंग सेंटर के साथ ही यूनिवर्सिटी के वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.
कोचिंग के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करने वाले को फ्री हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी. वहीं, 20 फीसदी स्टूडेंट्स को मेरिट के आधार पर 2000 रुपये की स्कॉलरशिप भी हर महीने दी जाएगी.
यहां आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर है.
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.bbau.ac.in/