अगर आप अपना करियर फैशन के फील्ड में बनाना चाहते हैं तो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.
एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेट फीस के साथ 14 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है. सामान्य जाति के उम्मीदवारों को 1500 और ओबीसी, एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए आवदेन फीस 750 रुपये है.
यहां अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन कम्यूनिकेशन, फैशन डिजाइन, लेदर डिजाइन जैसे कोर्सेज शामिल हैं. वहीं, पीजी प्रोग्राम में मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ मैनेजमेंट शामिल है. अंडर ग्रेजुएट कोर्स में आवेदन की उम्र सीमा 23 साल है.