आज april fool का दिन है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है... अगर नहीं तो यहां जानिये...
अप्रैल फूल्स डे की शुरुआत फ्रांस में 1582 में उस
वक्त हुई, जब पोप चार्ल्स 9 ने पुराने कैलेंडर की जगह
नया रोमन कैलेंडर शुरू किया.
3 दोस्तों ने मिलकर की थी 'Apple' कंपनी की शुरुआत, जानिये दिलचस्प बातें
पहले नया साल 1 अप्रैल को मनाया जाता था, लेकिन 1582 में इसे 1 जनवरी कर दिया गया. पर कुछ लोग पुरानी तारीख पर ही नया साल मनाते रहे और उन्हें ही अप्रैल फूल्स कहा गया.
फ्रांस, इटली, बेल्जियम में कागज की मछली
बनाकर लोगों के पीछे चिपका दी जाती है और मजाक
बनाया जाता है.
20,000 बल्ब वाले एफिल टावर को पेंट करने में लगता 60 टन पेंट
स्पेनिश बोलने वाले देशों में 28 दिसंबर को अप्रैल फूल मनाया जाता है, जिसे डे ऑफ होली इनोसेंट्स कहा जाता है.
ईरानी फारसी नववर्ष के 13वें दिन एक-दूसरे पर तंज कसते हैं, यह 1 या 2 अप्रैल का दिन होता है.
डेनमार्क में 1 मई को यह मनाया जाता है और इसे मज-कट कहते हैं.