scorecardresearch
 

कलाकार जिसने लोक कला के साथ नए थिएटर की नींव रखी...

हबीब तनवीर को हम एक ऐसे कलाकार और लेखक के तौर पर जानते हैं जिसने लोक कला को थियेटर से जोड़ने का काम किया. वे साल 2009 में 8 जून के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे.

Advertisement
X
Habib Tanvir
Habib Tanvir

Advertisement

हबीब तनवीर को हमारा देश और कहें तो पूरी दुनिया एक बेजोड़ लेखक, लाजवाब निर्देशक और बेहतरीन कलाकार के तौर पर जानती है. उनका इंतकाल साल 2009 में आज ही के रोज हो गया था.

1. उन्हें साल 1959 में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के साथ मिलकर नए थियेटर की नींव रखने का श्रेय जाता है.

2. उन्होंने गांधी, प्रहार और ब्लैक एंड व्हाइट जैसी फिल्मों में काम किया.

3. एडिनबर्ग ड्रामा फेस्टिवल में पुरस्कृत होने वाला पहला भारतीय नाटक चरणदास चोर उन्होंने ही बनाया था.

4. उन्हें छत्तीसगढ़ लोक नाट्य विधा नाच को शोहरत दिलाने का श्रेय जाता है.

5. उन्होंने चरणदास चोर के अलावा आगरा बाजार जैसे शानदार नाटक लिखे और वे उनकी पहचान बन गए.

6. वे साल 1972 से 1978 के बीच राज्यसभा सदस्य भी रहे.

Advertisement
Advertisement