आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री जुआल ओराम ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के आदिवासी स्टूडेंट्स को उनके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए मैट्रिक के बाद की छात्रवृति मिलेगी.
अाधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार स्टूडेंट्स के पास आधार से संबंधित बैंक खाता होना चाहिए. ओराम ने यह बात सामाजिक न्याय, अधिकारिता व आदिवासी मामलों के विभाग की समीक्षा के बैठक के दौरान कही.
उन्होंने राज्य सरकारों से आदिवासी युवाओं के कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देने और स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास पर ध्यान देने को कहा.
INPUT: भाषा