जहां पूरा देश होली का त्योहार मना रहा था, वहीं हमारे देश के छात्र अपने हक के लिए जंग लड़ रहे थे. दरअसल स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी के पेपर लीक हो जाने के बाद छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. जहां दिल्ली समेत देश के कई राज्यों से आए लगभग 2000 छात्र, छात्राएं एसएससी ऑफिस के बाहर पिछले 4-5 दिनों से प्रदर्शन कर कर रहे हैं. वहीं प्रदर्शन में छात्रों ने पेपर लीक होने पर आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी और धांधली की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
जानें क्या है पूरा मामला
एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा के प्रश्न पत्र और आंसर की सोशल मीडिया पर लीक कर दिया गया था. 17 से 21 फरवरी तक एसएससी टियर टू की परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें पूरे देश में लगभग दो लाख युवा शामिल हुए थे. इस परीक्षा को देने के लिए वहीं उम्मीदवार शामिल हुए थे जिन्होंने अगस्त 2017 में टियर 1 की परीक्षा दी थी. इसी के साथ टियर 2 का एग्जाम नवंबर में होना था. लेकिन इसकी तारीख दिसंबर की डेट दे दी गई जिसके बाद इसे फिर कैंसल कर दिया गया और डेट जनवरी की तय की गई.
SSC पेपर लीक पर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, CBI जांच की मांग
लेकिन लगातार तारीख में बदलाव होने के बाद भी फिर से परीक्षा की तारीख में बदलाव हुआ जिसके बाद 17 से 21 फरवरी 2018 को आखिरकार सीजीएल की टियर 2 का एग्जाम करवाया गया.
ऐसे लीक हुआ पेपर
21 फरवरी को गणित का परीक्षा थी. परीक्षा के 15 मिनट बाद सूचना मिली कि प्रश्न पत्र और आंसर की सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. जिसके तुरंत बाद परीक्षा रोक दी गई. वहीं परीक्षा रोक देने के बाद एसएससी ने तुरंत एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया था.
इन स्क्रीनशॉट पर हुआ बवाल
सोशल मीडिया पर परीक्षा के आंसर की और प्रश्न पत्र के स्क्रीनशॉट लीक हो जाने पर लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया है, जो दिन-रात एक कर परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं ताकि नौकरी मिल सके.
भूखे पेट कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
अपने हक की लड़ाई लड़ने और एसएससी एग्जाम धांधली के जांच करने के लिए छात्र एक वक्त का खाना कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिस बाहर डटे हैं. वहीं युवाओं ने आरोप लगाया है कि नौकरी दिलाने के लिए रेट तय है. बता दें, कई लड़के-लड़कियां बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत देशभर के अलग-अलग राज्यों से यहां पहुंचे हैं. सभी युवाओं का कहना है कि एसएससी की भर्ती परीक्षाओं में बड़े स्तर पर धांधली का रैकेट चल रहा है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी की CBI जांच की मांग
जहां एक ओर ये लड़ाई अकेले अपने हक के लिए छात्र लड़ रहे हैं वहीं अब इस मुद्दे पर राजनीतिक दल भी बीच में आ गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी नौकरियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में घोटाले पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है.
सीएम ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'हजारों छात्र इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. यह मुद्दा उनके भविष्य से जुड़ा है. केंद्र सरकार केंद्र सरकार को छात्रों की मांग तुरंत मान कर CBI जांच करानी चाहिए'.हज़ारों छात्र SSC exam scam की CBI enquiry की माँग कर रहे है। ये मुद्दा हज़ारों छात्रों के भविष्य से जुड़ा है। केंद्र सरकार को छात्रों की माँग तुरंत मान कर CBI enquiry करानी चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 2, 2018
SSC चेयरमैन असीम खुराना का बयान
एसएससी के चेयरमैन असीम खुराना की ओर से बुधवार रात ऑफिशियल बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि एसएससी टियर-2 परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे छात्र दो कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्र हैं. आयोग उनके डेलिगेशन से बात करने के लिए तैयार है. साथ ही वे आरोपों से जुड़े पुख्ता सबूत गुरुवार को मीटिंग में पेश करें. इसके बाद मामले में जांच कराने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की सलाह ली जाएगी. वहीं आपको बता दें, गुरुवार चर्चा हुई लेकिन कोई बयान नहीं आया. इसकी साथ छात्रों ने कहा कि गुरुवार को आयोग से चर्चा की और सबूत सौपें लेकिन वह उन्हें सबूत नहीं मान रहे हैं. वहीं छात्रों का कहना है हमारे पास जो था दे दिया अब हम सीबीआई जांच के लिए मांग कर रहे हैं. जो हमारा हक है.
देखें कैसे aajtak.in को छात्रों ने बताई आपबीती