2015 एकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज (एआरडब्लूयू) की रैंकिंग में टॉप 100 में भारत की कोई भी यूनिवर्सिटी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं. टॉप 500 में भारत का सिर्फ एक इंस्टीट्यूट शामिल होने में सफल रहा है. शंघाई जियाओ टोंग यूनिवर्सिटी की जारी इस रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलोर को 301-400 रैंकिंग के बीच जगह मिली है.
अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक 2003 और 2004 के आंकड़ों की मानें तो भारत की तरफ से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ही अकेला इस रैंकिंग में शामिल होता था, लेकिन इसकी रैंकिंग 200 के बीच होती थी. इस साल इस इंस्टीट्यूट की रैंकिंग भी काफी नीचे गिर गई है.
एआरडब्लूयू की रैंकिंग में हर साल 1200 यूनिवर्सिटीज को रैंक दी जाती है जिसमें से बेस्ट 500 यूनिवर्सिटीज के नाम प्रकाशित किए जाते हैं.
13 सालों से नंबर एक पर रहने वाली यूनिवर्सिटी है हार्वर्ड यूनिवर्सिटी. रैंकिंग के अनुसार टॉप 10 में शामिल होने वाली यूनिवर्सिटीज में से टॉप 8 यूनिवर्सिटीज अमेरिका की हैं और बाकि की दो यूनिवर्सिटीज यूके बेस्ड यूनिवर्सिटीज हैं.