scorecardresearch
 

एशियन गेम्‍स: एथलेटिक्स में भारत के खुशबीर ने 20 किमी पैदल चाल में जीता सिल्‍वर

दक्षिण कोरिया के इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़‍ियों की कामयाबी का सफर रफ्ता-रफ्ता ही सही, पर जारी है.

Advertisement
X

दक्षिण कोरिया के इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़‍ियों की कामयाबी का सफर रफ्ता-रफ्ता ही सही, पर जारी है.

Advertisement

भारत की खुशबीर कौर ने रविवार को 17वें एशियाई खेलों की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में सिल्‍वर मेडल हासिल किया. स्पर्धा का स्वर्ण चीन की जियूझी लियू और कांस्य कोरिया की योनगियोन जियोन ने जीता.

टेनिस के एकल में युकी भाम्‍बरी को कांस्य
भारत के पुरुष टेनिस स्टार युकी भाम्बरी ने एकल वर्ग में कांस्य जीता है. युकी को रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली. योरोमुल टेनिस परिसर में हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के योशिहीतो निशियोका ने युकी को 3-6, 6-2, 6-1 से हराया. यह मैच एक घंटा 46 मिनट चला.

टेबल टेनिस में कोरिया से हारी भारत की पुरुष टीम
भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में मेजबान दक्षिण कोरिया से हार गई. सुवोन जिम्नेजियम में हुए टीम स्पर्धा के ग्रुप-बी के अपने पहले मुकाबले में भारत ने शनिवार को कुवैत को 3-0 से हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन कोरिया के खिलाफ उसे इसी अंतर से हार मिली.

Advertisement

भारतीय टीम में अचंता शरत कमल, हरमीत राजुल देसाई और सौम्यजीत घोष शामिल हैं. भारतीय खिलाड़ी कोरिया के खिलाफ एक भी गेम नहीं जीत सके. तीनों खिलाड़ियों को अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 0-3 के अंतर से हार मिली.

टेबल टेनिस: तीसरे ग्रुप मैच में हारीं भारतीय महिलाएं
भारत की महिला टेबल टेनिस टीम रविवार को अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में चीन से हार गई. सुवोन जिम्नेजियम में हुए टीम स्पर्धा के ग्रुप-ए में भारत ने मलेशिया और नेपाल के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. लेकिन चीन के आगे उसकी एक न चली और यह मैच 0-3 से हार गईं.
पहले मैच में भारतीय महिलाओं ने जहां मलेशिया को 3-0 से हराया था, वहीं दूसरे मैच में नेपाल को भी इतने ही अंतर से मात दी थी.
चीन के खिलाफ भारत की ओर से नेहा अग्रवाल, मधुरिका पाटकर और मानिका बत्रा कोर्ट पर उतरीं.

तीरंदाजी: महिला रिकर्व टीम के हाथों से फिसला कांस्य
भारत की महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम रविवार को कांस्य पदक जीतने से चूक गई. भारतीय टीम इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही. भारत को गेयांग एशियाड आर्चरी फील्ड में आयोजित कांस्य पदक के मुकाबले में जापान के हाथों 4-5 से हार मिली. भारतीय दल में दीपिका कुमारी, बोम्बाल्या देवी लैसराम और लक्ष्मीरानी माझी शामिल थीं.

Advertisement

इस टीम ने पहले सेट में 53, दूसरे सेट में 58, तीसरे सेट में 51 और चौथे सेट में 55 अंक अर्जित किए. दूसरी ओर, जापानी टीम पहले सेट में 54, दूसरे सेट में 55, तीसरे सेट में 50 और चौथे सेट में 58 अंक अर्जित करने में सफल रही. जापानी टीम ने जहां छह मौकों पर 10 अंक हासिल किए, वहीं भारत नौ मौकों पर 10 अंक हासिल करने में सफल रहा.

इसके बाद मुकाबला शूटऑफ तक जा पहुंचा. यहां भारत ने कुल 26 अंक हासिल किए, जबकि जापानी महिलाएं 27 अंक हासिल करने में सफल रहीं.

भारत ने 8-8-10 स्कोर किया, जबकि जापान ने 10-10-7 स्कोर करते हुए कांस्य अपने नाम किया. शूटआउट में भारत के लिए दीपिका और बाम्बाल्या ने खराब प्रदर्शन किया. वे शुरुआत के दो प्रयासों में 8-8 अंक हासिल कर सकीं. इसके उलट जापानी तीरंदाजी ने शुरू के दो प्रयासों में 10-10 अंक बनाए. भारत के लिए अंतिम प्रयास माझी ने किया और 10 अंक हासिल किए. इसके बाद जापानी तीरंदाज ने अंतिम प्रयास में सिर्फ सात अंक बनाए लेकिन यह भी उसकी टीम को कांस्य दिलाने के लिए काफी था.

Advertisement
Advertisement