scorecardresearch
 

एशियाई खेल: तीरंदाजी में भारत ने जीता गोल्ड

भारत की पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मेजबान और विश्व चैंपियन दक्षिण कोरिया को मात देकर 17वें एशियाई खेलों में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया.

Advertisement
X
भारतीय टीम के रजत चौहान, संदीप कुमार, अभिषेक वर्मा
भारतीय टीम के रजत चौहान, संदीप कुमार, अभिषेक वर्मा

भारत की पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मेजबान और विश्व चैंपियन दक्षिण कोरिया को मात देकर 17वें एशियाई खेलों में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया.

Advertisement

भारतीय टीम के रजत चौहान, संदीप कुमार, अभिषेक वर्मा ने गेयांग एशियाड आर्चरी फील्ड में दक्षिण कोरियाई टीम को 227-225 से मात दी. 17वें एशियाई खेलों में तीरंदाजी से भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है.

भारतीय महिलाओं ने जीता कांस्य
इससे पहले शनिवार को ही भारत ने इस स्पर्धा के महिला वर्ग में ईरान को हराकर कांस्य पदक जीता. भारतीय टीम की तृषा देब, पूर्वाशा शेंडे और ज्योती सुरेखा ने ईरान की टीम की साकिनेह घासेमपोर, मरयान रंजबरसारी और शबनम शर्लाक को 224-217 से हराया.

Advertisement
Advertisement