स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने रविवार को इंचियोन में 17वें एशियाई खेलों में भारत के लिए चौथा गोल्ड मेडल जीता. वहीं, खुशबीर कौर 20 किमी पैदल चाल में सिल्वर मेडल के साथ इस स्पर्धा में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला बनीं, जिससे भारत प्वाइंट टेबल में आठवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहा.
लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके भारत के योगेश्वर दत्त ने रविवार को कुश्ती स्पर्धा के 65 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. योगेश्वर ने डोवोन जिम्नेजियम में हुए फाइनल में ताजिकिस्तान के जालिमखान युसुपोव को 3-0 से पराजित किया.
योगेश्वर ने कुश्ती में भारत को पहला स्वर्ण दिलाया. इसके अलावा इंचियोन में भारत अब तक कुश्ती में दो ब्रॉन्ज भी जीत चुका है. भारत ने अब तक कुल चार गोल्ड मेडल जीते हैं.
इसके अलावा टेनिस खिलाड़ियों ने तीन ब्रॉन्ज और मध्यम दूरी की धाविका एमआर पूवम्मा ने महिला 400 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज जीता. टेनिस में युकी भांबरी ने पुरुष एकल के अलावा दिविज शरण के साथ मिलकर पुरुष युगल में ब्रॉन्ज मेडल जीता जबकि दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोंबारे भी महिला युगल में बॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रहीं.
शनिवार को दस पदक जीतने के बाद रविवार का दिन भी अच्छा रहा और वह प्रतियोगिता में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहा.
रविवार को 8 और पदक जीतने के साथ भारत पदक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. उसके नाम पर चार गोल्ड, पांच सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज मेडल हैं. चीन ने शीर्ष पर अपना दबदबा बरकरार रखा है. वह 101 गोल्ड, 61 सिल्वर और 45 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 207 मेडल से शीर्ष पर चल रहा है. मेजबान दक्षिण कोरिया (41 गोल्ड, 45 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज) दूसरे जबकि जापान (32 गोल्ड, 44 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज) तीसरे स्थान पर है.
भारत आने वाले दिनों में और अधिक पदक की उम्मीद कर सकता है, क्योंकि महिला मुक्केबाजों ने तीनों वर्गों में पदक सुनिश्चित कर दिया हैं. सनम सिंह और साकेत माइनेनी की पुरुष युगल टेनिस जोड़ी ने भी फाइनल में जगह बनाकर कम से कम रजत पदक सुनिश्चित किया.