scorecardresearch
 

7 साल की जलपरी कश्‍मीरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

असम के शिवसागर जिले की साढ़े सात साल की जलपरी कश्मीरी चौधरी ने हैरान कर देने वाले कारनामे के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया है.

Advertisement
X
Kashmiri Chaudhury
Kashmiri Chaudhury

Advertisement

असम के शिवसागर जिले की साढ़े सात साल की जलपरी कश्मीरी चौधरी ने हैरान कर देने वाले कारनामे के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया है.

कश्मीरी ने सात घंटे 59 मिनट तक लगातार तैरकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पुराना रिकॉर्ड छह घंटे 32 मिनट का था, जो 12 साल की खुशी परमार के नाम दर्ज था.

कश्मीरी ने रविवार को यह कारनामा जिले में स्थित जयसागर तालाब में तैरकर किया. इसे आहोम राजा रूद्र सिंह ने बनवाया था. तालाब में कश्मीरी ने रविवार सुबह 6.45 बजे अपना अभियान शुरू करते हुए दोपहर 2.44 बजे खत्‍म किया. इस गोल को पाने के लिए कश्‍मीरी लंबे समय से प्रैक्टिस कर रही हैं, उन्‍होंने चार साल की उम्र से तैराकी शुरू की थी.

इस मौके पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के पर्यवेक्षक मनमोहन रावत और जोरहाट के अभिजीत बरुवा पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे. वहीं जिला प्रशासन के साथ ही काफी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे. इस अभियान के दौरान मेडिकल की टीम मौके पर मौजूद थी.

Advertisement
Advertisement