राज्य में उच्च शिक्षा के विकास और विस्तार के लिए असम सरकार ने ऑस्ट्रेलिया की कर्टिन यूनिवर्सिटी से करार किया है. यूनिवर्सिटी राज्य में टेक्निकल एजुकेशन और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.
सरकार राज्य के टेक्निकल संस्थानों में वॉशिंगटन अकॉर्ड के मापदंडों के अनुरूप कोर्स संचालित करना चाहती है. इस काम में ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी उसकी मदद करेगी. सरकार ने इसके अलावा हायर एजुकेशन संस्थानों में एग्रीकल्चर की पढ़ाई पर भी विशेष जोर देने का फैसला किया है.
असम सरकार और ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी के बीच हुए इस करार पर मुख्यमंत्री अरूण गोगोई ने कहा कि हम हर संभव मदद देने कि कोशिश करेंगे, जिससे राज्य में शिक्षा का स्तर बढ़ाया जा सके.