scorecardresearch
 

Assam HSLC Class 10 Result 2019: 15 मई को जारी होंगे रिजल्ट, जियो यूजर्स ऐसे करें चेक

Assam HSLC Class 10 Result 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम 15 मई को 10वीं (Assam HSLC Result) के परिणाम जारी करेगा. वेबसाइट के अलावा मोबाइल पर अलग-अलग नेटवर्क का प्रयोग करने वाले छात्र इन तरीकों से चेक करें अपना रिजल्ट.....

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

Assam SEBA HSLC 10 Result 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम 15 मई को हाई स्कूल लीविंग सर्ट‍िफिकेट (HSLC) 10वीं (Assam HSLC Result) के परिणाम जारी करेगा. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र कुछ अन्य वेबसाइट्स और मोबाइल के जरिए भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

छात्र SEBA ऐप के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईए जानें बीएसएनएल, वोडाफोन और जियो सिम यूजर्स कैसे घर बैठे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  

इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

- sebaonline.org

- Resultsassam.nic.in

- examresults.net

- assamonline.in

- assamjobalerts.com

- assamresult.in

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1 - सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर '10th Results' लिंक पर क्ल‍िक करें.

Advertisement

स्टेप 3 - अब नए पेज के खुलने पर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.

स्टेप 4 - सबमिट करें.

स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा.

स्टेप 6 - रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसे सेव कर लें.

मोबाइल पर ऐसे करें चेक

बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए

SEBA18RollNumber लिखें और इसे 57766 पर भेज दें.

आइडिया, वोडाफोन और जियो उपभोक्ताओं के लिए

AS10RollNumber लिखें और इसे 58888111 पर भेज दें.

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम को आम तौर पर SEBA नाम से जाना जाता है. SEBA एक स्टेट लेवल ऑथोरिटी है जो असम में होने वाले परीक्षाओं का संचालन करती है. इस साल 10वीं की परीक्षा में 4 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी से 14 मार्च को किया गया था.

Advertisement
Advertisement