scorecardresearch
 

इस खास ट्रेनिंग के बाद सफर पर निकलते हैं एस्‍ट्रोनॉट...

अंतरिक्ष की दुनिया जितनी खूबसूरत दिखती है वहां रहना उतना ही मुश्किल होता है. इसलिए अंतरिक्ष यात्री स्‍पेस में जाने से पहले खास ट्रेनिंग लेते हैं. जानिए इस ट्रेनिंग के जरूरी स्‍टेप्‍स:

Advertisement
X
Astronauts
Astronauts

Advertisement

किसी सफर पर निकलने से पहले हम पूरी तैयारी करते हैं, सबसे पहले वहां का मौसम कैसा है ये पता करते हैं, फिर वहां पहुंचने का रास्‍ता क्‍या? कैसे जाना है वगैरह-वगैरह... ठीक उसी तरह हमारे अंतरिक्ष यात्री स्‍पेस में जाने से पहले ट्रेनिंग लेते हैं.

आपको बता दें कि अंतरिक्ष की दुनिया जितनी खूबसूरत दिखती है वहां रहना उतना ही मुश्किल होता है, इसीलिए सफर को आसान बनाने के लिए खास ट्रेनिंग दी जाती है. जानिए इस स्‍पेश्‍ाल ट्रेनिंग के जरूरी स्‍टेप्‍स:

जानिए स्पेस में कैसे सोते, खाते और बाथरूम जाते हैं एस्ट्रोनॉट

मेडिकल ट्रेनिंग: एस्‍ट्रोनॉट्स को खासतौर पर मेडिकल ट्रेनिंग दी जाती है. उन्‍हें यह भी सिखाया जाता है कि कैसे किसी इमरजेंसी में खुद पर बैलेंस बनाए रखना है.

स्‍पीकिंग क्‍लास: एस्‍ट्रोनॉट्स को अपने सफर के बारे में बताना होता है, कई बार स्‍पीच देनी होती है, जिसके लिए उन्‍हें स्‍पीकिंग क्‍लास दी जाती है. अगर आप इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर एक सदस्‍य के तौर पर जा रहें हैं तो आपको लैंग्‍वेंज क्‍लास लेनी होती है, ताकि आप रशियन मिशन कंट्रोल सेंटर से आसानी से बात कर सकें.

Advertisement

जानें अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद कहां रहते हैं एस्‍ट्रोनॉट

Space Vehicle Mockup Facility (SVMF):
स्‍पेस में काम करने के लिए एस्‍ट्रोनॉट्स को Space Vehicle Mockup Facility में ट्रेनिंग दी जाती है. इसके जरिए वे सीखते हैं कि उन्हें स्‍पेस शटल का कैसे इस्‍तेमाल करना और कैसे ऑर्बिट मेंटेनेस करनी है.

माइक्रोग्रेविटी में रहना सीखना:
स्‍पेस में गुरुत्‍वाकर्षण नहीं होता है, इस वजह से हमें हमारा भार महसूस नहीं होता. लिहाजा सारी चीजें हवा में तैरती रहती हैं. अंतरिक्ष में जाने से पहले अंतरिक्ष यात्रियों को इसकी ट्रेनिंग दी जाती है. स्‍पेस शटल को स्‍पेस में मूव करना बेहद आसान लग सकता है, क्‍योंकि वहां किसी भी तरह के टकराव की स्थिति नहीं बनती है लेकिन यह भी याद रखें कि स्‍पेस में अगर टकराव नहीं हो सकता तो किसी चीज को रोकना भी मुश्किल है. बस आप तैरते रहते हैं.

स्‍पेस पर जाने के दौरान क्‍यों एस्ट्रोनॉट पहनते हैं ऑरेंज और व्हाइट सूट ?

स्‍पेस वॉक की ट्रेनिंग:
पूरी ट्रेनिंग का यह सबसे अहम हिस्‍सा होता है, जिसके लिए अंतरिक्ष यात्री अंडरवाटर ट्रेनिंग लेते हैं. इसके लिए Neutral Buoyancy Laboratory (NBL) का प्रयोग करते हैं, जिसे आप एक बड़ा स्विमिंग पूल कह सकते हैं. NBL की लंबाई 202 फीट, चौड़ाई 102 फीट और 40 फीट गहराई होती है. इसके अंदर 22.7 मिलियन लीटर पानी भर सकते हैं. एस्‍ट्रोनॉट इसमें तैरते हुए अपनी प्रैक्टिस करते हैं. वे एक समय में कम से कम 7 घंटे तक लगातर अंडरवाॅटर प्रैक्टिस करते हैं.

Advertisement
Advertisement