देश की राष्ट्रीय एविएशन कंपनी एयर इंडिया जल्दी ही अपनी एविएशन यूनिवर्सिटी लाने वाली है. यह यूनिवर्सिटी एयर इंडिया के आय का श्रोत भी होगी. एयरलाइन्स के अधिकारियों के अनुसार यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर काम शुरू भी कर दिया गया है...
जल्दी ही एयर इंडिया अपनी एविएशन यूनिवर्सिटी शुरू करने जा रही है, जिससे एयर इंडिया की अतिरिक्त कमाई भी हो सकेगी. लंबे समय से एयर इंडिया की वित्तीय हालत
कुछ ठीक नहीं चल रही है. ऐसे में यह कदम उसके फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए अच्छा माना जा रहा है. एयरलाइन्स के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो एयर इंडिया ने यूनिवर्सिटी शुरू
करने के लिए कई विकल्पों पर काम करना शुरू भी कर दिया है.
अनवरत योद्धा ज्योतिबा फुले के जन्म पर उन्हें याद करते हुए...
एयर इंडिया के अधिकारियों के अनुसार इस यूनिवर्सिटी में पायलट, कैबिन क्रू, ऑपरेशन और इंजीनियरिंग स्टाफ आदि जैसे एविएशन से जुड़ी कई तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी.
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने कहा कि हम विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी बनाना चाहते हैं और यह पूरी तरह कमर्शियल होगा. फिलहाल इसके हैदराबाद स्थित सेंट्रल ट्रेनिंग इस्टैब्लिशमेंट (CTE) को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने की संभावनाओं को लेकर एजुकेशनल कंसल्टेंट इंडिया लि. (EDCIL) से भी बातचीत जारी है.
एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक (ट्रेनिंग) कैप्टन अमिताभ सिंह ने बताया कि EDCIL व्यवहार्यता पहलुओं का अध्ययन करेगा और दो से तीन महीने में इस पर रिपोर्ट देगा. EDCIL की रिपोर्ट के आधार पर ही यूनिवर्सिटी पर आखिरी फैसला लिया जाएगा.
देश की पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले के जीवन की दस बातें
सिंह के अनुसार हैदराबाद ट्रेनिंग सेंटर को डीम्ड यूनिवर्सिटी में तब्दील करने में दो से पांच साल का वक्त लगेगा. इस यूनिवर्सिटी का लाभ हर एयरलाइन्स उठा सकती है. यहां तक कि वो अपने पायलट्स को यहां ट्रेनिंग के लिए भी भेज सकते हैं.
राह दिखाने वाली ज्योति थे ज्योतिबा फुले...
शुरुआती दौर में यह यूनिवर्सिटी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराएगी. आगे चलकर डिग्री प्रोग्राम भी शुरू किए जा सकते हैं.