वर्ष 2008 के पहले के दिनों का नियुक्तियों का दौर फिर से लौट आया है. न सिर्फ कंपनियां पेशकश लेकर आ रही हैं, बल्कि बिज़नेस स्कूल भी कुछ ही दिनों के भीतर 100 फीसदी प्लेसमेंट के स्तर को हासिल कर रहे हैं. इतना ही नहीं वेतन के स्तर पर भी इनमें 10-25 फीसदी का इजाफा हुआ है.
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, दिल्ली के 219 छात्रों को 69 कंपनियों में दो सप्ताह के भीतर नियुक्ति मिल गई. संस्थान ने कहा कि एक अमेरिकी कंपनी की तरफ से विदेश में उच्चतम वेतन सालाना 1.10 लाख डॉलर के प्रस्तावों की संख्या 13 तक पहुंच गई है. घरेलू स्तर पर उच्चतम वेतन का आंकड़ा सालाना 24 लाख रुपये के स्तर को पार कर गया.
2014-15 के नियुक्ति सत्र के दौरान सभी क्षेत्रों की कंपनियों ने दिलचस्पी जाहिर की है. विनिर्माण कंपनियां इस साल नियुक्ति के मामले में सुस्त रही हैं, लेकिन वे पूरी तरह इससे दूर नहीं हैं.