दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में बीटेक लेटरल एंट्री के लिए 28 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को होगी.
इस पाठय़क्रम के माध्मय से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार बीटेक की डिग्री हासिल कर सकते हैं. बीटेक लेटरल एंट्री में प्रवेश के लिए विद्यार्थी के पास इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा से 3 वर्षीय राज्य डिप्लोमा होना जरूरी है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कम से कम 60 फीसदी, एससी/एसटी के लिए 50 और ओबीसी उम्मीदवारों को 55 फीसदी अंकों की आवश्यकता है. यह पाठय़क्रम छह सेमेस्टर का होगा और उम्मीदवारों को बीटेक के दूसरे वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा.
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म के साथ 1,200 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट एडमिशन कॉर्डिनेटर को भेजना होगा. 4 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करके 8 अगस्त से प्रवेश शुरू हो जाएंगे.