scorecardresearch
 

सफल बिजनेसमैन भी हैं योग गुरु बाबा रामदेव

याेग गुरु बाबा रामदेव इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में नौंवेे स्थान पर हैं. उनकी कंपनी पतंजलि देसी घी से लेकर शैंपू तक कई उत्पाद बनाती है. मोदी सरकार में वे काफी महत्व रखते हैं.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

याेग गुरु बाबा रामदेव इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में नौंवेे स्थान पर हैं. उनकी कंपनी पतंजलि देसी घी से लेकर शैंपू तक कई उत्पाद बनाती है. मोदी सरकार में वे काफी महत्व रखते हैं.

जानिए योग गुरु की कायल क्‍यों हैं सभी:
क्योंकि
5,000 करोड़ की इनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की मौजूदगी देशभर की 15,000 से ज्यादा दुकानों में है, जहां देसी घी से लेकर शैंपू तक सब कुछ बिकता है. यह कंपनी टीवी विज्ञापन पर खर्च के मामले में एचयूएल और कैडबरी को भी पीछे छोड़ चुकी है और तीन महीने में 300 करोड़ रु. खर्च कर चुकी है.

क्योंकि मोदी की कैबिनेट उनसे सीधे संपर्क में रहती है और वे देशभर में 500 वैदिक स्कूल स्थापित करने के संघ परिवार के एजेंडे में अहम भूमिका निभा रहे हैं. दिल्ली के करीब एक विश्वविद्यालय भी खोला जाएगा.

श्रीगणेश हर संवाद “ओम” से शुरू करते हैं. वे कहते हैं, “तय जानिए कि अगले कुछ वर्षों में मैं सभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को शीर्षासन करने पर मजबूर दूंगा.”

मुख्य सहयोगी आचार्य बालकृष्ण जो पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ हैं, कंपनी के सीईओ होने के साथ-साथ 92 फीसदी शेयर इनके पास है, सारा काम यही देखते हैं और रामदेव का दायां हाथ हैं.

Advertisement
Advertisement