बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, ब्रजभूषण शरण सिंह और पूर्व शिवसेना विधायक पवन कुमार पांडेय सहित 6 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. मामले के ट्रायल में सोमवार को इन सभी को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वे कोर्ट नहीं आएं.
जानकारी के मुताबिक मामले में कुल 22 अभियुक्त हैं, जिन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश होना था. लेकिन उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, कैसरगंज से सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह, शिवसेना के पूर्व विधायक पवन कुमार पांडेय, रामचन्द्र खत्री, अमरनाथ गोयल, जयभान गोयल के अलावा सभी 16 अभियुक्त कोर्ट में पेश हुए.
मामले की जानकारी देते हुए वकील विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट ने अनुपस्थित अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैरजमानती वारंट जारी किया है और सीबीआई को निर्देश दिया कि वह सभी 6 को 19 जुलाई को कोर्ट में पेश करे. यह मामला सीबीआई बनाम पवन कुमार पांडेय और अन्य है.