scorecardresearch
 

इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (आइडीसी) आईआईटी बांबे

इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (आईडीसी) आईआईटी बांबे का डिजाइन कॉलेज है.

Advertisement
X
इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (आईडीसी) आईआईटी बांबे
इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (आईडीसी) आईआईटी बांबे

कॉलेज का नाम : इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (आइडीसी) आईआईटी बांबे

कॉलेज का विवरण:
इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (आइडीसी) की स्थापना 1969 में भारत सरकार द्वारा की गई थी. इस कॉलेज में इंडस्ट्रियल डिजाइन से संबंधित कोर्स कराए जाते हैं. यह कॉलेज आईआईटी बांबे के अंदर आता है.

संपर्क करें :
इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (आईडीसी) आईआईटी बांबे, इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पोवाइ, बांबे,महाराष्ट्र-400076
ईमेल: www.idc.iitb.ac.in

यहां इंडस्ट्रियल डिजाइन से संबंधित निम्नलिखित कोर्स सिखाए जाते हैं:

कोर्स का नाम:मास्टर ऑफ डिजाइन इन इंडस्ट्रियल डिजाइन
डिग्री: एम.डिजाइन
अवधि: 1 साल
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में एलिमेंट्स ऑफ डिजाइन, मीडिया इंवेस्टीगेशन एंड कम्‍यूनिकेशन मॉडल, प्रोडक्ट डिजाइन, स्केचिंग फॉर डिजाइनर्स, प्रोडक्ट डिटेलिंग, प्रोडक्ट प्लानिंग एंड मार्केटिंग जैसे कोर्स पढ़ाए जाते हैं.
एडमिशन प्रक्रिया : इस कोर्स में एडमिशन सीईईडी( कॉमन इंट्रेंस इग्जाम फॉर डिजाइन) और इंटरव्‍यू के आधार पर होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement