scorecardresearch
 

18 साल बाद संता-बंता ने बदला अपना नाम

मशहूर पंजाबी कॉमेडियन गुरप्रीत व प्रभप्रीत उर्फ संता-बंता ने अपना नाम बदलकर जुगली-शुगली रख लिया है.

Advertisement
X
गुरप्रीत सिंह - प्रभप्रीत सिंह
गुरप्रीत सिंह - प्रभप्रीत सिंह

पंजाबी कॉमेडियन गुरप्रीत व प्रभप्रीत उर्फ संता-बंता ने अपना नाम बदलकर जुगली-शुगली रख लिया है. बीते 18 सालों से गुरप्रीत और प्रभप्रीत सिंह संता-बंता के माध्यम से सिखों का मजाक उड़ाया जा रहा था, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही थी.

Advertisement

इसे लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर संता-बंता जोक्स पर पाबंदी लगाने की मांग की गई थी. इसके बाद सिख कमेटी ने दोनों भाइयों को अपना नाम बदलने को कहा, जिस पर उन्होंने अपना नाम बदल लिया.

ये दोनों भाई जालंधर में रहते हैं. बड़े भाई संता इस समय भी जालंधर में एक बैंक में काम कर रहे हैं. छोटा भाई प्रभप्रीत अपनी प्रोडक्शन कंपनी चला रहे हैं.

संता-बंता ने अब तक दूरदर्शन पर करीब 800 शो किए हैं. उन्होंने दूरदर्शन पर अपने भाई के साथ 1988 में पहला प्रोग्राम संदली पैणा किया था. इसके बाद 1995 में उन्होंने दूरदर्शन पर रौनक मेला, नव वर्ष के कार्यक्रम 'लारा लप्पा' व 'बच के मोड़ तो' भी किया. संता-बंता बैंकॉक, सिंगापुर व टोरंटो में भी कई स्टेज शो कर लोगों को हंसा चुके हैं.

Advertisement

दोनों भाइयों का कहना है कि वे लोगों को हसाना कभी नहीं छोडेंगे लेकिन उनके नाम से समाज में फैलाए जा रहे नकरात्‍मक चीजों को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे.

Advertisement
Advertisement