उत्तर प्रदेश के बांदा में एक सरकारी स्कूल के बच्चों को देश के गलत नक्शे से पढ़ाए जाने का मामला सामने आया है.
स्कूल के क्लासरूम में बने भारत के इस नक्शे में कश्मीर सहित तमाम राज्यों को विवादास्पद ढंग से पेश किया गया है, जिसमें जम्मू कश्मीर के जम्मू को एक सीमा रेखा के अन्दर और श्रीनगर को उसके बाहर दिखाया गया है. नक्शे से छेड़छाड़ के मसले पर यहां मौजूद टीचरों को एक बार तो बिल्कुल सांप सूंघ गया.
कनवारा के इस गर्ल्स स्कूल के टीचरों का कहना है कि इसी मैप से बच्चों को पढाया व समझाया जाता है. अब ऐसे में बच्चे किस तरह का ज्ञान पा रहे होंगे, आसानी से समझा जा सकता है. मामले को तूल पकड़ता देख बांदा के डीएम सुरेश कुमार ने मामले की जांच कराकर उसे ठीक कराने की बात कही है.