scorecardresearch
 

चार हिस्सों में बंटेगी बैंगलोर यूनिवर्सिटी

बैंगलोर यूनिवर्सिटी अब जल्द ही चार हिस्सो में बंट जाएगी. लॉ और फाईनांस डिपार्टमेंट की बैठक में हायर एजुकेशन मंत्री आरवी देशपांडे ने ये फैसला लिया.

Advertisement
X
Bangalore University
Bangalore University

बैंगलोर यूनिवर्सिटी अब जल्द ही चार हिस्सो में बंट जाएगी. लॉ और फाईनांस डिपार्टमेंट की बैठक में हायर एजुकेशन मंत्री आरवी देशपांडे ने ये फैसला लिया.

Advertisement

अगले सत्र की शुरूआत में यूनिवर्सिटी को चार हिस्सो में अलग-अलग कर दिया जाएगा. चार यूनिवर्सिटी में अलग-अलग हुईं इन यूनिवर्सिटीज के नाम बैंगलोर नॉर्थ यूनिवर्सिटी, बैंगलोर साउथ यूनिवर्सिटी, बैंगलोर सेंट्रल यूनिवर्सिटी और बैंगलोर यूनिवर्सिटी होंगे.

सब कमिटी के अनुसार बैंगलोर मुख्य यूनिवर्सिटी रहेगी और बाकि कि तीन यूनिवर्सिटी बैंगलोर नॉर्थ यूनिवर्सिटी, बैंगलोर साउथ यूनिवर्सिटी, बैंगलोर सेंट्रल यूनिवर्सिटी एफिलिएटिड यूनिवर्सिटी होंगी. हर यूनिवर्सिटी में 200 कॉलेज होंगे.

लॉ और फाईनांस डिपार्टमेंट के अनुसार इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी होने के कारण इसके 600 कॉलेजों की देखरेख करना काफी मुश्किल हो रहा था. जिसके कारण इन्हें अलग-अलग करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement