scorecardresearch
 

बंगलुरू में यूपी और बिहार के स्टूडेंट्स हुए रैगिंग के शिकार

बिहार और उत्तर प्रदेश के दो स्टूडेंट्स बंगलुरू में रैगिंग के शिकार हुए हैं. रैगिंग की यह घटना बंगलुरू के प्रसिद्ध कॉलेज एसजेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केंगरी में हुई है.

Advertisement
X
SJBT Institute
SJBT Institute

बिहार और उत्तर प्रदेश के दो स्टूडेंट्स बंगलुरू में रैगिंग के शिकार हुए हैं. रैगिंग की यह घटना बंगलुरू के प्रसिद्ध कॉलेज एसजेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केंगरी में हुई है. यह कॉलेज उत्तर भारतीय स्टूडेंट्स के बीच लोकप्रिय है.

Advertisement

बिहार और यूपी के ये पीड़ित स्टूडेंट्स यहां 5वें और छठे सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं. इंस्टीट्यूट के ही स्टूडेंट्स आदित्य चंद्र और अमित कुमार सिंह पर इन्होंने रैगिंग करने का आरोप लगाया है. इन्होंने अपने आरोप में कहा है कि ये स्टूडेंट्स उनसे ऐसा काम करवाना चाह रहे थे जो इनके सम्मान के खिलाफ था.

फिलहाल अभी तक आरोपी स्टूडेंट्स को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी स्टूडेंट्स के माता-पिता को जांच के लिए उपस्थित होने को कहा गया है. केस कर्नाटक एजुकेशन एक्ट, 1983 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें रैगिंग को एक क्राइम माना जाता है.

पुलिस के अनुसार पीड़ित स्टूडेंट्स को कई अन्य स्टूडेंट्स के सामने परेशान किया गया. कॉलेज के ही एक लेक्चरर ने बीच-बचाव कर इन स्टूडेंट्स को बचाया. वहीं, कैंपस के बाहर हुई इस घटना से इंस्टीट्यूट अपना बचाव कर रही है. पुलिस ने जांच के लिए इंस्टीट्यूट के मैनेजमेंट मेंबर को भी समन भेजा है.

Advertisement
Advertisement