scorecardresearch
 

भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक को नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित करेंगे ओबामा

भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. राकेश के. जैन को विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रतिष्ठित नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित करेंगे.

Advertisement
X
Barack Obama
Barack Obama

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. राकेश के. जैन को विज्ञान जगत में उनके योगदान के लिए 22 जनवरी को प्रतिष्ठित नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित करेंगे.

डॉ. राकेश जैन उन 17 वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, गणितज्ञों और अन्वेषकों में शामिल हैं जिन्हें ओबामा व्हाइट हाउस में आयोजित समारोह में पुरस्कृत करेंगे. मेडल ऑफ साइंस से हर साल उन लोगों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने विज्ञान, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है.

आईआईटी खड़गपुर के छात्र रह चुके जैन हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में ट्यूमर जीव विज्ञान के प्रोफेसर हैं.उन्हें खासकर ट्यूमर रक्त वाहिकाओं के बीच संबंध और कीमोथेरैपी के प्रभावों एवं रेडिएशन उपचार पद्धति में सुधार पर अनुसंधान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.

नेशनल मेडल ऑफ साइंस की शुरूआत 1959 में एक कानून के तहत की गई थी. इससे पुरस्कृत किए जाने वाले लोगों का चयन नेशनल साइंस फाउंडेशन करता है और व्हाइट हाउस चयनित लोगों को पुरस्कृत करता है.

Advertisement
Advertisement