बराक ओबामा भले ही अमेरिका के राष्ट्रपति ना रहे हों लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. यही कारण है कि पेनगुइन रेंडम हाउस ने उनके साथ एक बुक डील साइन की है.
खबरों के मुताबिक इस डील में बराक-मिशेल ओबामा को मोटी रकम दी गई है. एक अखबार के मुताबिक कई प्रकाशक इस दौड़ में शामिल थे और 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि में डील हुई है.
बताया जा रहा है कि ओबामा को ये अब तक मिला सबसे अधिक एडवांस है. इससे पहले बिल क्लिंटन को 15 मिलियन डॉलर का एडवांस किसी प्रकाशक ने दिया था.
बता दें कि बराक ओबामा, अमेरिकी इतिहास में सर्वाधिक लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं. उनकी लिखी किताब Dreams from My Father और The Audacity of Hope काफी लोकप्रिय रही थीं.