scorecardresearch
 

जिस शख्स ने हेपेटाइटिस को हरा दिया...

हेपेटाइटिस बी जैसी जानलेवा बीमारी का काट खोजने वाले शख्स का नाम बारूक सैमुअल ब्लमबर्ग था और वे 28 जुलाई के रोज ही पैदा हुए थे.

Advertisement
X
Baruch Samuel Blumberg
Baruch Samuel Blumberg

Advertisement

दुनिया भर में 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में बनाया जाता है. इस बीमारी को मात देने वाले शख्स का नाम बारूक सैमुअल ब्लमबर्ग है और वे आज ही के रोज पैदा हुए थे.

1. हर साल 1.5 लाख लोगों की मौत हर साल हेपेटाइटिस-बी के कारण होती है.

2. 40 करोड़ लोग दुनियाभर में हेपेटाइटिस बी से जूझते हुए जिंदगी गुजार रहा है.

3. हेपेटाइटिस इन्फेक्शन फैलने की मुख्य वजह के तौर पर असुरक्षित खून और इंजेक्शन या फिर कि पुरानी सीरिंज के इस्तेमाल को माना जाता है.

4. 4,000 लोग हर साल जागरुकता और इलाज के चलते बचा लिए जाते हैं.

5. आज हमारे बीच हेपेटाइटिस बी से बचने के लिए टीका मौजूद है. इस सूचना को साझा कर दूसरों की जान बचाएं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement