बाबा साहेब अंबेडकर कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब स्टू़डेंट 12मई तक आवेदन कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी ने इस बार बीएड, बीबीए, बीकॉम ऑनर्स कोर्सेज में भी एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं. वहीं, एंट्रेंस एग्जाम मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में हो सकता है.
यहां कुल 89 कोर्सेज में एडमिशन होंगे. स्टूडेंट्स 12 अंडर ग्रेजुएट कोर्सज, 50 एमए व एमएससी और अन्य कई कोर्सेज में एडमिशन होंगे. यूनिवर्सिटी ने आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने के बारे में कहा है कि बहुत से स्टूडेंट्स फीस नहीं जमा कर पाए थे. इस वजह से यूनिवर्सिटी ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है.