scorecardresearch
 

बुलंदियों पर 25 की सायना नेहवाल

करीब एक दशक से बैंडमिटन की दुनिया में भारत का परचम लहराने वाली देश की शीर्ष बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल इस समय अपने करियर के शिखर पर हैं और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने की तरफ आगे बढ़ रही हैं. हरियाणा के हिसार में जन्‍मीं सायना मंगलवार को 25 साल की हो जाएंगी. तो आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं.

Advertisement
X
सायना नेहवाल
सायना नेहवाल

करीब एक दशक से बैंडमिटन की दुनिया में भारत का परचम लहराने वाली देश की शीर्ष बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल इस समय अपने करियर के शिखर पर हैं और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने की तरफ आगे बढ़ रही हैं. हरियाणा के हिसार में जन्‍मीं सायना मंगलवार को 25 साल की हो जाएंगी. तो आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं.

Advertisement

सायना के जबरदस्त प्रदर्शन को इसी से समझा जा सकता है कि इस साल वह मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ एक खिताबी मुकाबला जीत चुकी हैं और अपने करियर के पहले वर्ल्ड सुपरसीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट 'ऑल इंग्लैंड ओपन' के फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहीं. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बनीं, हालांकि सायना को खिताबी मुकाबले में मारिन के हाथों हार मिली.

ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना ने चीनी खिलाड़ियों के दबदबे वाले इस खेल में दुनिया की पूर्व टॉप खि‍लाड़ी चीन की शिजियान वांग को हटाकर बीते गुरुवार को वर्ल्ड रैंकिंग में करियर की सर्वोच्च दूसरी रैंकिंग दोबारा हासिल कर ली. सायना लंदन ओलंपिक 2012 में महिला सिंगल्स की कांस्य पदक विजेता थीं.

2010 सायना के करियर का बेहद सफल साल रहा. इस साल उन्होंने सिंगापुर सुपरसीरीज, इंडोनेशिया सुपरसीरीज, हॉन्‍गकॉन्‍ग सुपरसीरीज के अलावा इंडिया ग्रांप्री गोल्ड जीता और एशियन चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. इसी साल दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में सायना ने महिला एकल वर्ग का स्वर्ण पदक हासिल कर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. राष्ट्रमंडल खेल-2010 में सायना ने मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में भी देश को रजत पदक जीतने में अहम योगदान दिया. 2008 में वर्ल्ड बैडमिंटन एसोसिएशन (बीडब्ल्यूएफ) की तरफ से वर्ल्ड मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर का अवॉर्ड जीत चुकीं सायना को 2010 में उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Advertisement

सायना को उसी वर्ष देश के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार 'पद्मश्री' से भी नवाजा गया. 2009 में वह प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित की जा चुकीं हैं. अनेक कीर्तिमान गढ़ चुकीं सायना आज देश की युवा पीढ़ी का आदर्श बन चुकी हैं और उनका सपना दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का है. अपने इस छोटे से करियर में सायना ने भारत की ओर से कई कीर्तिस्तंभों को पहली बार छूने का गौरव हासिल किया और देश को भी गौरवान्वित किया. सायना वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप जीतने वाली तथा सुपरसीरीज खिताब जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी भी हैं.

सायना के कद को इससे समझा जा सकता है कि उन्हें ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट का समर्थन प्राप्त है और योनेक्स जैसा इंटरनेशनल ब्रांड उनका स्‍पॉन्‍सर है.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement