मधुमक्खियों में यह क्षमता होती है कि वे किसी खतरे को भांप कर कंपन कर अपने साथियों को चेतावनी दे सकती हैं. एक नए शोध से यह जानकारी मिली है. वैज्ञानिकों ने पाया है कि एशियाई मधुमक्खियां खतरे के अलग-अलग स्तर की चेतावनी अलग-अलग तरीके से कंपन करके जारी करती हैं.
प्रमुख शोधकर्ता व अमेरिका के सैन डियागो के केलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेम्स निह का कहना है, 'आश्चर्यजनक रूप से मधुमक्खियां कंपन की गति से खतरे के स्तर की चेतावनी देती है. अगर कोई बड़ा जीव हो तो वह तेज गति से कंपन करती हैं. इसका मतलब यह है कि मधुमक्खियां हमला करने वाले जीव का आकार देखकर खतरे का अंदाजा लगाती हैं.'
यह शोध ओपेन एक्सेस जर्नल प्लोस बायोलॉजी में प्रकाशित किया गया है. वैसे भी मधुमक्खियों में कई खास बाते होती हैं.