दुनिया में वे तमाम लोग जो हिन्दी और उर्दू की समझ रखने के साथ-साथ मौसिकी का शौक रखते हैं. वे लोग बेगम अख्तर से नावाकिफ हों ऐसा हो ही नहीं सकता. उन्हें दुनिया गज़ल, ठुमरी और दादरी को एक नई पहचान देने के लिए याद करता है. इस मशहूर गायिका का जन्म साल 1914 में 7 अक्टूबर के दिन ही हुआ था.
1. पैदाइश के बाद उन्हें अख्तरी बाई फैजाबादी का नाम मिला और बाद के दिनों में उन्हें लोग बेगम अख्तर और मल्लिका-ए-गज़ल के नाम से जाना गया.
2. उन्होंने महज 7 साल की उम्र में मौसिकी की तालीम लेनी शुरू की और 15 बरस की होने पर पहली पब्लिक परफॉर्मेंस दी. वह 400 गीतों को अपनी आवाज दे चुकी हैं.
3. 45 बरस की उम्र तक गज़ल गायन में सक्रिय रहीं.
4. उन्होंने रोटी फिल्म में एक्टिंग भी की. इस फिल्म के निर्माता महबूब खान थे. यह फिल्म उन्होंने साल 1942 में बनाई थी.
5. उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाजा गया.