बेलारूस ने मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में तेलांगना के साथ हाथ मिलाने की इच्छा जाहिर की है.
हैदराबाद सरकार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, 'मेडिकल क्षेत्र में होने वाली रिसर्च, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम और इंटरनेशनल कांफ्रेंस के संचालन के लिए बेलारूस तेलांगना राज्य का साथ चाहता है'.
एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में यह बात सामने आई है कि ईस्ट यूरोपियन देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे बेलारूस राजदूत के पहले सेक्रेट्री सर्गेई ट्रॉट्सयुक, विटेबास्क स्टेट ऑफ मेडिकल यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष एलेना बेलियाकोवा और बेलारूस मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकृत प्रतिनिधि वी राजाराम ने बुधवार को तेलांगना के उप मुख्यमंत्री टी राजिया से सचिवालय में मिलें.