ओडिशा की बेहरामपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने लंबे समय से की जा रही मांगों पर जोर देने के लिए परिसर में जमकर प्रदर्शन किया.
स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से कैंपस का माहौल बेहतर बनाए रखने के लिए परिसर में रोजाना पुलिस गश्त की मांग की है. साथ ही परिसर में महिला डॉक्टर की नियुक्त किए जाने और परिसर में भारी वाहनों के आने पर भी सख्त ऐतराज जताया क्योंकि कई भारी वाहन शॉर्टकट रास्ता अपनाने के लिए कॉलेज कैंपस से निकलकर नेशनल हाइवे की ओर जाते है.
परिसर में हंगामें को गंभीरता से लेते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर दीपक कुमार, रजिस्ट्रार मनमथ पाढी ने जिला कलेक्टर, एसपी और सीडीएमओ से मुलाकात की और स्टूडेंट्स की मांग को सामने रखा.
इस सारे हंगामे को शांत कराते हुए बेहरामपुर एसपी ने स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी को मांग पूरा करने का आश्वासन दिलाया. रजिस्ट्रार मनमथ पाढी ने सारे मसले पर बयान में प्रशासन की ओर से सकारात्म प्रतिक्रिया मिलने की बात कही है.