scorecardresearch
 

ओडिशा में स्‍टूडेंट्स ने की कैंपस में पुलिस गश्‍त की मांग

ओडिशा की बे‍हरामपुर यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट्स ने लंबे समय से की जा रही मांगों पर जोर देने के लिए परिसर में जमकर प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
Berhampur varsity students
Berhampur varsity students

ओडिशा की बे‍हरामपुर यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट्स ने लंबे समय से की जा रही मांगों पर जोर देने के लिए परिसर में जमकर प्रदर्शन किया.

Advertisement

स्‍टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से कैंपस का माहौल बेहतर बनाए रखने के लिए परिसर में रोजाना पुलिस गश्‍त की मांग की है. साथ ही परिसर में महिला डॉक्‍टर की नियुक्‍त किए जाने और परिसर में भारी वाहनों के आने पर भी सख्‍त ऐतराज जताया क्‍योंकि कई भारी वाहन शॉर्टकट रास्‍ता अपनाने के लिए कॉलेज कैंपस से निकलकर नेशनल हाइवे की ओर जाते है.

परिसर में हंगामें को गंभीरता से लेते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर दीपक कुमार, रजिस्‍ट्रार मनमथ पाढी ने जिला कलेक्‍टर, एसपी और सीडीएमओ से मुलाकात की और स्‍टूडेंट्स की मांग को सामने रखा.

इस सारे हंगामे को शांत कराते हुए बेहरामपुर एसपी ने स्‍टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी को मांग पूरा करने का आश्‍वासन दिलाया. रजिस्‍ट्रार मनमथ पाढी ने सारे मसले पर बयान में प्रशासन की ओर से सकारात्‍म प्रतिक्रिया मिलने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement