scorecardresearch
 

धुव्र कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, हैदराबाद

धुव्र कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, हैदराबाद मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कराता है.  कॉलेज का कैंपस 800 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है.

Advertisement
X
Dhruva College of Management Hyderabad
Dhruva College of Management Hyderabad

कॉलेज का नाम: धुव्र कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, हैदराबाद

Advertisement

कॉलेज का विवरण: यह कॉलेज मैनेजमेंट में AICTE से मान्‍यता पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कराता है. कॉलेज का कैंपस 800 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है. कॉलेज 100 फीसदी प्लेसमेंट का दावा करता है.p>फैसिलिटी: धुव्र कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, हैदराबाद में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
क्लासरूम
ऑडिटोरियम
हॉस्टल
प्लेसमेंट
स्पोर्ट्स ग्राउंड

संपर्क: मेडचाल, एनएच 7, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, हुडा (HUDA) ऑक्सीजन पार्क के पीछे, इंडिया- 501401
ईमेल: mail@dhruvacollege.net
वेबसाइट: www.dhruvacollege.net  
फोन न: 040-30162000

धुव्र कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है, जिसमें प्रबंधकीय अर्थशास्त्र, फाइनेंशियल एकाउंटिंग, मार्केटिंग मैनेजमेंट, आईटी मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन, ऑपरेशन मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: 40 पर्सेंटाइल के साथ CAT/JMET/XAT या 400 अंकों के साथ MAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
फीस: 2,50,000
सीट: 120

Advertisement

प्लेसमेंट: यहां कई बड़ी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती है:-
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
रिलाइंस (Reliance)
नेरोलैक (Nerolac)
आइडिया (IDEA)
डाटा मोनिटर (Data Monitor)
नाइट फ्रैंक (Knight Frank)
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
एयरसेल (Aircel)

Advertisement
Advertisement