scorecardresearch
 

खाने के शाैकीन स्टूडेंट्स JNU की इन 5 जगहों में जरूर जाएं

देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी उन स्टूडेंट्स के लिए जन्नत हैं, जिन्हें देश के हर कोने का व्यंजन पसंद है.

Advertisement
X
Ganga Dhaba JNU
Ganga Dhaba JNU

देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी उन स्टूडेंट्स के लिए जन्नत हैं, जिन्हें देश के हर कोने का व्यंजन पसंद है. जेएनयू कैंपस में ऐसे कई ढाबे हैं जहां आपके बजट का लजीज खाना मिलेगा.

Advertisement

गंगा ढाबा: यह एक ऐसा ढाबा है जहां पर सिर्फ पांच मिनट बैठकर कोई भी जेएनयू के बौद्धिक स्टूडेंट्स का अंदाजा लगा सकता है. शाम के छह बजे के बाद यहां स्टूडेंट्स के ग्रुप में जमा होने लगते हैं. कोई इस ढाबे पर आए और चाय न पिये यह हो नही सकता है. यह ढाबा रात में दो बजे के बाद भी खुला रहता है. यहां 5 रुपये के आलू परांठे स्टूडेंट्स में काफी फेमस हैं.

टैफ्लाज: जेएनयू में नर्मदा हॉस्टल के सामने है टैफ्लाज ढाबा. इस ढाबे में तरह-तरह के लजीज खाना कम रुपये में आसानी से उपलब्ध हैं. यहां की पुरानी कुर्सियां, सोफे, लकड़ियों के बने मेज आपको किसी पुराने होटेल की याद दिलाएंगे. यहां भारत के सभी इलाकों के प्रसिद्ध व्यंजन आपको मिल जाएंगे. अगर आप अपने दोस्तों को पार्टी देने की सोच रहे हैं और बजट की टेंशन है तो यहां जरूर जाए. यहां के मोमोज और पनीर के व्यंजन आपको जरूर पसंद आएंगे.

Advertisement

24/7 ढाबा: रात की रोशनी में यह ढाबा आपको किसी मंहगे रेस्त्रां से ज्यादा अच्छा लग सकता है. अच्छी लाइटिंग और चारों तरफ की खूबसूरती के कारण यह ढाबा कुछ ज्यादा ही गुलजार रहता है. जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर है यह रात और दिन 24 घंटे खुला हुआ रहता है. यहां आपको खाने के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे. भारत के हर कोने की डिश यहां आसानी से मिल सकती है.

मुगल दरबार: अगर आप नॉन वेज के शौकिन हैं तो यह जगह आपको काफी अच्छी लगेगी. यहां अफगानी से लेकर मुगलई फूड के ढेरों व्यंजन आपको मिलेंगे. वहीं, वेज वालों के लिए भी यहां कई तरह के लजीज डिश मौजूद हैं.

जेएनयू लाइब्री कैंटिन: लाइब्रेरी बिल्डिंग के सामने की कैंटिन अच्छे क्वॉलिटी के स्नैक्स के लिए जानी जाती है. वहीं, साउथ इंडियन फूड खाना है तो यह जगह आपके लिए काफी अच्छी जगह है. यहां आपको हमेशा स्टूडेंट्स की भीड़ मिलेगी.

Advertisement
Advertisement