यूनिवर्सिटी का नाम: जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
यूनिवर्सिटी का विवरण: देश की राजधानी दिल्ली स्थिति जामिया मिलिया इस्लामिया एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. ब्रिटिश शासन के दौरान इसकी स्थापना साल 1920 में अलीगढ़ में की गई थी. बाद में सन 1988 में भारतीय संसद के अधिनियम के तेहत इसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ. उर्दू भाषा में जामिया का मतलब यूनिवर्सिटी से है और मिलिया का मतलब राष्ट्रीय से है. सन 1925 में महात्मा गांधी के सहयोग से यह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ से दिल्ली के करोलबाग शिफ्ट कर दी गई. वर्तमान में यह दिल्ली के जामिया नगर में स्थित है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वे 2014 की लिस्ट में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को आठवां स्थान दिया गया है.
पता: जामिया नगर, नई दिल्ली-110025
फोन: 011- 26981717, 26984617, 26984658, 26988044, 26987183
फैक्स: 011- 2698 0229
वेबसाइट: www.jmi.ac.in