यूनिवर्सिटी का नाम: डॉक्टर हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी का विवरण: डॉक्टर हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी भारत के मध्य प्रदेश के सागर में है. इसको सागर यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है. इसकी स्थापना डॉ हरिसिंह गौर ने 18 जुलाई 1946 को अपनी निजी पूंजी से की थी. किसी एक व्यक्ति के दान से स्थापित होने वाला यह देश का एकमात्र विश्वविद्यालय है. 1983 में इसका नाम डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय कर दिया गया. इंडिया टुडे-नीलसन भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वे 2014 की लिस्ट में डॉक्टर हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी को 37वां स्थान दिया गया है.
पता: डॉक्टर हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी, सागर, मध्य प्रदेश 470003
फोन: 264796, 264163
फैक्स: 264163
वेबसाइट: www.dhsgsu.ac.in/