scorecardresearch
 

बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वेक्षण 2014: 30वें नंबर पर सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी, पुणे

सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी की स्थापना डॉ मजूमदार ने 1971 में की थी. 2002 में इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला.

Advertisement
X
Symbiosis International university
Symbiosis International university

यूनिवर्सिटी का विवरण:सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी की स्थापना डॉ मजूमदार ने 1971 में की थी. 2002 में इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला. यह यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के पुणे में है.सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी मल्टी इंस्टीट्यूशनल और को एजुकेशनल प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत की बेस्‍ट यूनिव‍र्सिटी सर्वे 2014 की लिस्‍ट में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को 30वां स्‍थान दिया गया है.

Advertisement

पता: ग्राम, लावाले विया सुस रोड, ताल मुल्श, पुणे, महाराष्ट्र- 412115

फोन:  020 - 39116000

वेबसाइट: www.sibm.edu

Advertisement
Advertisement