scorecardresearch
 

बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वेक्षण 2014: 43वें नंबर पर त्रिपुरा यूनिवर्सिटी, त्रिपुरा

त्रिपुरा यूनिवर्सिटी की स्थापना 1987 में की गई थी. त्रिपुरा में हायर एजुकेशन की शुरुआत देर से हुई.

Advertisement
X
Tripura University
Tripura University

यूनिवर्सिटी का नाम: त्रिपुरा यूनिवर्सिटी, त्रिपुरा

Advertisement

यूनिवर्सिटी का विवरण: त्रिपुरा यूनिवर्सिटी की स्थापना 1987 में की गई थी. त्रिपुरा में हायर एजुकेशन की शुरुआत देर से हुई. 18 दिसम्बर 1985 को ऐतिहासिक जनशिक्षा आन्दोलन के प्रख्यात नेता और त्रिपुरा के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सह शिक्षामंत्री दशरथ देव द्वारा सूर्यमणिनगर परिसर में विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी थी. इंडिया टुडे-नीलसन भारत की बेस्‍ट यूनिवर्सिटी सर्वे 2014 की लिस्‍ट में भरतियार यूनिवर्सिटी को 43वां स्‍थान दिया गया है.

पता: त्रिपुरा यूनिवर्सिटी, सूर्यमणिनगर, रिपुरा (वे), 799 022
फोन: 91 381 237 4801/4803
फैक्स: 91 381 237 4802
वेबसाइट:www.tripurauniv.in

Advertisement
Advertisement