scorecardresearch
 

बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वेक्षण 2014: 34वें नंबर पर भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी

भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, पुणे भारत के कई उच्च शिक्षा संस्थानों का एक समूह है. इसकी स्थापना 1964 में श्री पतंगराव कदम द्वारा पुणे में की गई थी.

Advertisement
X

यूनिवर्सिटी का विवरण: भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, पुणे भारत के कई उच्च शिक्षा संस्थानों का एक समूह है. इसकी स्थापना 1964 में श्री पतंगराव कदम द्वारा पुणे में की गई थी. ये यूनिवर्सिटी एक ग्लोबल यूनिवर्सिटी है, इस यूनिवर्सिटी की देश में 32 इकाई हैं.ये यूनिवर्सिटी देश की एक बड़ी मल्टी कैंपस यूनिवर्सिटी है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत की बेस्‍ट यूनिव‍र्सिटी सर्वे 2014 की लिस्‍ट में एमिटी यूनिवर्सिटी को 34वां स्‍थान दिया गया है.

Advertisement

पता: भारती विद्यापीठ भवन, एलबीएल रोड़, 13, अल्का टॉकिज के पास, पुणे,411030

फोन: 020-24407273, 020-24407114, 020-24407100

वेबसाइट: www.bharatividyapeeth.edu

Advertisement
Advertisement